जानिए, आखिर कहां तक पहुंचेगा ‘online TV’ और ‘movies’ का कारोबार

ऑनलाइन टेलिविजन एपिसोड और मूवीज का ग्राफ इन दिनों लगातार बढ़ता जा रहा है...

समाचार4मीडिया ब्यूरो by
Published - Wednesday, 04 October, 2017
Last Modified:
Wednesday, 04 October, 2017
Samachar4media

समाचार4मी‍डिया ब्यूरो ।।

ऑनलाइन टेलिविजन एपिसोड और मूवीज का ग्राफ इन दिनों लगातार बढ़ता जा रहा है। ऐसे में इनके रेवेन्‍यू में भी लगातार इजाफा हो रहा है।

हाल ही में जारी ग्‍लोबल ओटीटी एंड विडियो फोरकास्‍ट’ (The Global OTT TV & Video Forecasts) रिपोर्ट में अनुमान लगाया गया है कि 138 देशों में वर्ष 2022 तक ऑनलाइन टीवी और मूवीज का रेवेन्‍यू 83 बिलियन डॉलर तक पहुंच जाएगा। इस रेवेन्‍यू की ग्रोथ का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वर्ष 2016 में यह 37 बिलियन डॉलर था, जबकि सिर्फ 2017 में ही इसमें नौ बिलियन डॉलर का और इजाफा हो जाएगा।

रिपोर्ट के अनुसार, ऑनलाइन टीवी और विडियो से रेवेन्‍यू जुटाने के मामले में अमेरिका सबसे आगे रहेगा। हालांकि ग्‍लोबल मार्केट में इसके शेयर में कमी का अनुमान लगाया गया है। वर्ष 2016 में जहां इसका शेयर 51 प्रतिशत था, वहीं वर्ष 2022 में यह शेयर 40 प्रतिशत होने का अनुमान लगाया गया है।

एशिया की बात करें तो चीन का इसमें 7.6 बिलियन डॉलर का योगदान रहेगा और वर्ष 2022 में इसका कुल रेवेन्‍यू 12 बिलियन डॉलर तक पहुंच जाएगा।

इस बारे में डिजिटल टीवी रिसर्च प्रमुख व विश्‍लेषक साइमन मुरे (Simon Murray) का कहना है, ‘वर्ष 2022 तक 14 देशों में ओवर द टॉप’ (OTT) रेवेन्‍यू एक बिलियन डॉलर से अधिक हो जाएगा। यह वर्ष 2017 के रेवेन्‍यू का दोगुाना होगा। यदि ग्‍लोबल रेवेन्‍यू की बात करें तो इसमें पांच प्रमुख देशों का सबसे ज्‍यादा दो तिहाई योगदान रहेगा। 

 

समाचार4मीडिया.कॉम देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया में हम अपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।

TAGS s4m
न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए