ये एजेंसी संभालेगी 'ZEE Media' के चैनलों के क्रिएटिव कार्यों का जिम्मा...

'जी मीडिया' (ZMCL) ने अपने अधिकांश चैनलों के क्रिएटिव कार्यों का जिम्‍मा अब...

Last Modified:
Tuesday, 24 July, 2018
zee media

समाचार4मीडिया ब्‍यूरो ।।

'जी मीडिया' (ZMCL) ने अपने अधिकांश चैनलों के क्रिएटिव कार्यों का जिम्‍मा अब मार्केटिंग कम्‍युनिकेशन एजेंसी 'लिक्विड एशिया' (Liqvd Asia) को सौंपा है।

Liqvd Asiaमीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 'ZMCL' के 14 में से आठ चैनलों के क्रिएटिव कार्य अब यही एजेंसी संभालेगी। इनमें ग्रुप के नए चैनल जैसे 'Zee News' और 'WION' आदि शामिल हैं।

इस बारे में 'ZMCL' के वाइस प्रेजिडेंट मेहराज दुबे ने कहा कि अपने चैनलों के क्रिएटिव कार्यों के लिए ग्रुप ऐसी एजेंसी की तलाश में था जो नए जमाने की सोच रखती हो और 'LIQVD ASIA' ऐसी ही एजेंसी है।

'Liqvd Asia' के मैनेजिंग डायरेक्‍टर अरनब मित्रा का कहना है, 'इस उपलब्धि पर हम बहुत खुश हैं। यह हमारे लिए काफी खास है। जी मीडिया देश के सबसे ज्‍यादा न्‍यूज ब्रैंड्स में से एक है और अपने प्रमुख चैनलों के क्रिएटिव कार्यों की जिम्‍मेदारी हमें सौंपना हमारे टैलेंट और क्षमताओं को दर्शाता है।

 

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए